बेगुसराय, अगस्त 3 -- वीरपुर, निज संवाददाता। जिला स्तरीय प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को सूर्यपुरा में आयोजित हुआ। इसमें वर्ग 6 से वर्ग 12 तक के चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदेश के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने में इस तरह के आयोजन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। केंद्र और बिहार सरकार लगातार छात्र और युवाओं के कैरियर निर्माण के लिए योजनाएं ला रही है। मेडल लाओ,नौकरी पाओ बिहार सरकार का खेल-कूद को बढ़ावा देने का अभियान है। इसका लाभ युवाओं और खिलाड़ियों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में ...