सिद्धार्थ, दिसम्बर 23 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पहले खेलकूद के लिए कम अवसर मिलता था। खेल मैदान व संसाधनों की कमी रहती थी। खेल को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान बनाया जा रहा है और खेल सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सके। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का 2027 तक हमारा देश विकसित राष्ट्र के रूप में हो, इसका लक्ष्य है। इसके लिए खेलो इंडिया के जरिए खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे खिलाड़ी जनपद स्तर से राज्य स्तरीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करें। ये बातें बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह ने कही। वह सोमवार को जिला स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित समुदाय को संबोधित कर रहे थे। आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अखिलेश सिंह...