दुमका, दिसम्बर 19 -- दुमका। संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुमका में विद्यालय की छात्राओं द्वारा निर्धन छात्र कोष में जमा पैसे से मध्य विद्यालय झीकटी की छात्राओं के बीच खेलकूद का आयोजन किया गया एवं सभी छात्र छात्राओं के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जामा डॉ लुईस मरांडी उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सामाजिक सेवा भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि वे अपनी शिक्षा और खेलकूद के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती हैं। विधायक जामा डॉक्टर लुईस मरांडी ने कहा कि गरीब और निर्धन छात्रों की मदद करना हमारा कर्तव्य है और संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने इस दिशा में एक अच्छा कदम उठाया है। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को उ...