पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। ब्लाक बिलसंडा क्षेत्र के पीएमश्री कंपोजिट स्कूल बमरौली में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद, वार्षिकोत्सव और कॅरियर गाइडेंस काउंसलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रतिभा दिखाई। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने स्कूली बच्चों के सवालों के जवाब दिए और उनकी जिज्ञासाएं दूर की। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को जानकारी दी। छात्र-छात्राएं अपना कॅरियर कैसे पढ़ाई के माध्यम से बेहतर बनाएंगे। थानाध्यक्ष करेली, पूर्व सेवानिवृत्त अध्यापक राजेश सिंह, हरपाल, सोमपाल राठौर, मुन्ना, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्ध...