मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन शनिवार को विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि बीआरएबीयू स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ. अशोक कुमार शाह ने कहा कि छात्र खेल को जीत-हार से परे सीख और अनुभव का माध्यम बनाएं। प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतना ही नहीं, बल्कि भाग लेना ज्यादा श्रेयस्कर है। प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि खेल मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। खेलकूद एवं खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ जीवनशैली का उत्सव है। महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष ने कहा कि यह मंच हमें न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश भी देता है...