लखनऊ, जून 1 -- केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्विमिंग पूल में आयोजित 66वीं सीनियर राज्य स्विमिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी तैकाकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई नए रिकॉर्ड बनाए। झांसी की जिया यादव और वाराणसी के अनुराग आर. सिंह ने दो-दो नए कीर्तिमान स्थापित किए, जबकि गौतमबुद्ध नगर के वेदांत चंद्रा ने भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों के बीच अलग-अलग वर्ग में 18 इवेंट हुए। केएन कपूर की स्मृति में आयोजित चैम्पियनशिप में वाराणसी के अनुराग आर. सिंह पुरुष वर्ग में पांच गोल्ड पर कब्जा जमाकर व्यक्तिगत चैम्पियन रहे। महिला वर्ग में गौतमबुद्ध नगर की शायला को चार गोल्ड और एक सिल्वर मिला। पांच पदक के साथ शायला व्यक्तिगत चैम्पियन घोषित की गईं। 800 मी. फ्रीस्टाइल में अनुराग ने 1.15 मिनट से प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए आ...