लखनऊ, जून 1 -- डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार दो मुकाबले खेले गए। आर्यवर्त ग्राउंड पर कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने आर्यवर्त क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की। योगानंद क्रिकेट ग्राउंड पर एलडीए कोचिंग सेंटर ने लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन को नौ विकेट से हराया। आर्यवर्त क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 88 रन बनाए। उत्कर्ष पाल ने सर्वाधिक 25 रन जोड़े। कल्पना क्रिकेट टीम से शिवेंद्र शुक्ला और मो. जैद ने तीन-तीन विकेट और अरशद अली ने दो विकेट झटके जवाब में कल्पना क्रिकेट ने सूर्यांश चौहान के नाबाद 41 रन और कृष्ण कुमार वर्मा के नाबाद 39 रन की बदौलत पूरे 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच शिवेंद्र शुक्ला रहे। दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ क्रिके...