लखनऊ, दिसम्बर 10 -- बाबू बनारसी दास डिवीजन क्रिकेट लीग मुकाबलों में बुधवार को 12 मुकाबले खेले गए। सभी लीग मैच शहर के अलग-अलग खेल मैदानों पर हुए। सिंड्रा क्रिकेट एकेडमी मैदान पर कप्तान अर्पित गोस्वामी की शतकीय पारी ने सिंड्रा टीम को जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ग्रेस क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 248 बनाए। जवाबी पारी में सिंड्रा क्लब ने 33.5 ओवर में चार विकेट पर ही लक्ष्य प्राप्त कर मुकाबला जीत लिया। टीम ने प्लेटर ऑफ द मैच अर्पित गोस्वामी के 110 रन के सहयोग से 251 बनाए। मोहनलालगंज के सूर्या क्रिकेट मैदान पर गुरुकुल क्रिकेट क्लब टीम अपना मुकाबला 179 रन के बड़े स्कोर से जीती। गुरुकुल टीम की घातक गेंदबाजी से इंडियन क्रिकेट टीम लक्ष्य का एक चौथाई रन भी नहीं बना सकी। पहले बल्लेबाजी पर उतरी गुरुकुल ने 37.4 ओवर में 228 रन का...