लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर हॉल में राज्य सब जूनियर बालक बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है। लखनऊ ने कौशाम्बी पर 29-4 से बड़ी जीत दर्ज किया। पहले दिन के अन्य मुकाबलों में गोरखपुर, झांसी, बरेली और बिजनौर की टीमों ने जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से हुई प्रतियोगिता में लखनऊ टीम ने बेहतर प्रदर्शन के साथ कौशाम्बी को 29-4 के अंतर से हरा दिया। अन्य मुकाबलों में गोरखपुर ने शामली को 29-15, झांसी ने सहारनपुर को 32-25, बरेली ने संभल को 29-27 और प्रयांगराज ने अयोध्या को 34-2 से पराजित किया। इससे पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी मिसबाह आब्दी ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार सिंह, सुधा सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन...