लखनऊ, जुलाई 10 -- शहर के क्रिकेट प्रेमियों को जिस यूपी लीग के जिन रोमांचक मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार है, उसका आगाज 17 अगस्त से होगा। खास बात यह है कि पिछली बार की तरह ही लीग के सभी मुकाबले इकाना स्टेडियम में खेले जायेंगे। लीग का समापन छह सितंबर को होगा। आयोजकों ने लखनऊ और कानपुर में लीग के मुकाबले की तैयारी थी, लेकिन अब सभी मैच इकाना स्टेडियम में ही स्थानांतरित कर दिये गए हैं। यूपी लीग में 34 मैच खेले जाएंगे। यूपीसीए से जुड़े अधिकारियों के अनुसार लीग के फॉर्मेट में कोई परिवर्तन नहीं है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी लीग आयोजित की जायेगी। इसमें मेजबान लखनऊ फॉल्कंस, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास की टीमें चैंपियन बनने को जोर आजमाइश करेंगी। बीती 18 जून को यूपीसीए की देखरेख में शहर के निजी होटल...