लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ, संवाददाता। आजमगढ़ के खिलाड़ियों ने सातवीं यूपी स्टेट प्री-टीन, सब जूनियर, जूनियर व आठवीं सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन किया। 16 स्वर्ण पदकों पर कब्जा कर आजमगढ़ ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया। सुल्तानपुर उपविजेता रही, जबकि जौनपुर को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हॉल में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी की देखरेख में आयोजित चैंपियनशिप के समापन समारोह में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह व महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने पदक प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अंतिम दिन जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय व भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री सोनू सिंह ने भी पदक विजेताओं की हौसला-अफजा...