लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, संवाददाता। स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ के कृष्ण यादव (ग्रुप टू) ने 39वीं सब जूनियर और 54वीं जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप के अंतिम दिन सोमवार को दो नये कीर्तिमान स्थापित किये और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। पांच स्वर्ण पदक जीतने वाले कृष्ण यादव ग्रुप टू में बालक वर्ग में इंडिविजुअल चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया। ग्रुप थ्री में लखनऊ टीम ने 46 अंकों के साथ टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। ग्रुप वन और ग्रुप टू में गौतमबुद्ध नगर ने टीम चैंपियनशिप हासिल की। दोनों ग्रुपों में गौतमबुद्ध नगर को 213-213 अंक मिले। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित तरणताल में चैंपियनशिप का समापन आज हुआ। समापन अवसर पर खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने विजयी खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व मंत्री राजा जय प्रताप सिंह ने भी खिलाड़ियो...