लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, संवाददाता। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रशिक्षण लेने वाले चार खिलाड़ियों का चयन भारतीय वॉलीबाल टीम (अंडर-16) के लिये किया गया है। कॉलेज में कक्षा नौ के छात्र अप्रतिम भदौरिया, कार्तिक सहरावत, आर्यन भारद्वाज और शिवम सिंह टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। चारों खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आयेंगे। भारतीय टीम थाईलैंड में 12 से 19 जुलाई तक आयोजित होने वाली एशियन वॉलीबाल चैंपियनशिप अंडर-16 में प्रतिभाग करेगी। कॉलेज में वॉलीबॉल प्रशिक्षक विमल द्विवेदी ने बताया कि यह पहला मौका है जब कॉलेज के चार खिलाड़ी एक साथ भारतीय टीम में पहुंचे हैं। अप्रतिम आगरा, कार्तिक मुजफ्फर नगर, आर्यन बागपत और शिवम चंदौली के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में देश भर से ...