लखनऊ, मई 17 -- रेड रोज सीनियर सेकंडरी स्कूल की सृष्टि तिवारी ने 35वीं सीनियर लखनऊ जिला तैराकी चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाते हुए तैराकी में चार नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए चार स्वर्ण पदक जीते। इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए सृष्टि को महिला वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनिशप ट्रॉफी प्रदान की गई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप ट्रॉफी दो खिलाड़ियों को साझा करनी पड़ी। सीएमएस राजेंद्र नगर वन के अयान यादव और लखनऊ पब्लिक कॉलेज के प्रिंस ने चार-चार स्वर्ण पदक जीत कर जलवा बिखेरा। लखनऊ एमेच्योर एक्वेटिक संघ के अध्यक्ष रविन कपूर ने बताया कि चैंपियनशिप में 20 नये कीर्ति मान बने। रेडरोज की सृष्टि तिवारी ने 50 मीटर बटरफ्लाई में 00:41.60 , 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 06:38.43, 200 मीटर फ्री स्टाइल में 0...