लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। सुब्रता के धमाकेदार खेल की बदौलत लामाटीर्नियर गर्ल्स कॉलेज ने प्रथम शीला चतुर्वेदी स्मारक अंतर स्कूल बालिका बास्केटबॉल टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। लामाटीर्नियर की सुब्रता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। सोमवार को फाइनल मुकाबले में भी सुब्रता ने तेज खेल दिखाया और अपनी टीम के लिए तेजी से अंक बटोरे। उनके शानदार खेल की बदौलत लामाटीर्नियर गर्ल्स ने डीपीएस एल्डिको को 49-19 अंकों के अंतर से हरा दिया। विजेता टीम को उत्तर प्रदेश ओलंपिक महासंघ के सचिव डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डीपीएस एल्डिको ने जागरण पब्लिक स्कूल को 23-15 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में लामाटीर्नियर गर्ल्स ने आर्मी पब्लिक स्कूल को एकतरफा मुकाबले...