लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, संवाददाता। सुपरओवर तक खिंचे मुकाबले में जीसीआरजी ने सार स्पोर्ट्स ग्रुप को हरा कर अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे अंक हासिल किये। लीग के एक अन्य मुकाबले में सेंट्रल क्लब ने गियर क्लब को तीन विकेट से हराया। सार स्पोर्ट्स ग्रुप ने पहले मुकाबले में सात विकेट खोकर 145 रन बनाए। अंकित शर्मा ने 41 और देवेश ने 21 रन बनाए। जीसीआरजी के इश्तियाक और ओम राय ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में जीसीआरजी ने आठ विकेट खोकर 145 रन बनाये और मैच बरारबरी पर छूटा। इश्तियाक अहमद ने नाबाद 47 और सुजीत मौर्या ने 21 रन बनाए। सार के सारंग ने तीन और अभिषेक ने दो विकेट चटकाये। परिणाम के लिए सुपरओवर का सहारा लिया गया, जिसमें जीसीसीआर क्लब ने जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में गियर क्लब ने नौ विकेट खोकर 116 रन बनाए। मानस सिंह ने सबसे अधिक 40 रनों...