लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपी बैडमिंटन अकादमी की प्रशिक्षु सोनाली सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता। सोनाली ने यह सफलता भुवनेश्वर (ओडिसा) में आयोजित हुई महिला युगल में साथी अमरूथा प्रथमेश के साथ पाई है। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में श्रेया बालाजी और दीप्ता दास का सामना सोनाली और अमरूथा प्रथमेश के साथ हुआ। इस मुकाबले में श्रेया और दीप्ता की जोड़ी ने 21-17, 13-21, 21-15 से मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले सोनाली ने दो माह पहले हैदराबाद में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास और अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने सोनाली को शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...