लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ। सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के छात्रों ने सीनियर डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग चैम्पियनशिप में 7 गोल्ड, 4 सिल्वर एवं 2 ब्रांज समेत 13 पदक जीते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ एमेच्योर एक्वेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में किया गया। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि प्रतियोगिता में सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के छात्र अयान यादव ने 50 मी. बटरफ्लाई, 50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक, 100मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक एवं 200मी. ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धाओं में चार गोल्ड मेडल जीते हैं। रुज्ता साहू ने 50मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में गोल्ड मेडल और 100मी. व 200मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में दो सिल्वर मेडल, आरुष गुप्ता ने सिल्वर व ब्रांज मेडल और शिव जायसवाल ने बटरफ्लाई स्पर्धाओं में दो गोल्ड मेडल और 200मी. इण्डि...