लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, संवाददाता। सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के छात्रों ने सीआईएससीई जोनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण पदक जीते। चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सीएमएस के अरहाम अली खान, आर्यन राय, श्रेयस शाश्वत शुक्ला, आर्ना देवस्कर एवं नित्या जोशी शामिल हैं। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। यह जानकारी सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...