लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। एथराइज बैडमिंटन एवं शतरंज चैंपियनशिप में पहले दिन सीएमएस की आनंदिता श्री और प्रज्ञा यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। होंगे। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की देखरेख में बैडमिंटन के मुकाबले विपिन खंड स्थित बीबीडी अकादमी में खेले गये। यहां पर आनंदिता और प्रज्ञा यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों में तकरीबन 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। बैडमिंटन और शतरंज की स्पर्धाएं शनिवार और रविवार तक चलेंगी। आज भी कई लीग मुकाबले खेले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...