लखनऊ, मई 16 -- द्वितीय एमएल मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट क्लब के नॉकआउट मुकाबलों में सिंड्रा क्रिकेट क्लब, पैरामाउंट क्रिकेट क्लब और जीसीआरजी क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच वत्सल सिंह घातक गेंदबाजी की बदौलत पैरामाउंट क्रिकेट क्लब ने दिव्ययुग आश्रम को हराकर उसका सफर खत्म कर दिया। सूर्या क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्ययुग आश्रम ने नौ विकेट खोकर 67 रन बनाये। पैरामाउंट की ओर से वत्सल सिंह ने मैच के 12 वें ओवर की पांचवी, छठीं और 16वें ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर लगातार विकेट लेकर बल्लेबाजों को बिना खाता खोले पवेलियन लौटने को मजबूर कर दिया। वत्सल ने कुल छह विकेट चटकाये। जवाब में पैरामाउंट ने 9.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 69 रन बनाये और जीत दर्ज की। आदित्य ने 23 गेंदों में सात चौके की सह...