लखनऊ, अप्रैल 25 -- सैयद नावेद शीरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन कर सीएएल सेक्रेटरी एकादश टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल में विजेता टीम ने सीएएल प्रेसीडेंट एकादश को 68 रनों से हरा दिया। सीएएल सेक्रेटरी एकादश के नौ विकेट में 287 रनों के जवाब में सीएएल प्रेसीडेंट सभी विकेट खोकर 219 रनों का सफर तय कर सकी। अन्वेषा चटर्जी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। विजेता टीम को क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (महिला विंग) की चेयरपर्सन अपराजिता बंसल ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएएल के डायरेक्टर राकेश सिंह, सचिव केएम खान, ज्वाइंट सेक्रेटरी गोपाल सिंह, विकास पाण्डेय, हैदर राजा, नईम चिश्ती और कार्यकारिणी के सदस्य कमर हुसैन मौजूद रहे। पांच पारी में 293 रन बनाने व...