लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, संवाददाता। सत्यम और शिवम के धमाकेदार प्रदर्शन से स्पोर्ट्स कॉलेज ने सतीश कुमार शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग के मुकाबले में आरबीई को 2-0 से हराकर पूरे अंक बटोरे। कैंट स्थित दिलकुशा मैदान पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों ने शुरुआत से ही एक-दूसरे पर हमले शुरू कर दिये। आरबीई में अनुभवी तो स्पोर्ट्स कॉलेज में जोश से लबरेज प्रशिक्षु खिलाड़ी शामिल थे। खेल के 15वें मिनट में शिवम आरबीई की रक्षापंक्ति को भेद कर फुटबॉल को लेकर गोल पोस्ट के काफी करीब पहुंच गए। आरबीई के खिलाड़ी उनसे फुटबॉल छीन पाते या उन्हें रोक पाते, उससे पहले ही शिवम ने जोरदार किक लगाई जो गोलकीपर के दाएं से होते हुए गोल पोस्ट में समा गई। गोलकीपर से फुटबॉल तकरीबन तीन फिट दूर थी। इस गोल की बदौलत स्पोर्ट्स कॉलेज ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा हाफ खे...