लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, संवाददाता। सेंट पॉल्स कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को फाउंडर्स कप फुटबॉल मैच खेला गया। इस मुकाबले में वर्तमान छात्र टीम के सामने पूर्व छात्र टीम ने चुनौती प्रस्तुत की। आयोजन संस्थापक प्राचार्य फादर सिरिल की याद में इस मुकाबले का आयोजन किया गया। रोमांचक मुकाबले में वर्तमान छात्र टीम ने पूर्व छात्र टीम को 4-2 से हरा दिया। विजयी टीम की ओर से श्रेयांश ने दो, मुदित और उस्मान ने एक-एक गोल किया। पूर्व छात्र टीम की ओर से दोनों गोल प्रतीक सिंह ने किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि फा. तेज प्रकाश बारा (प्राचार्य), फा. एल्विन मडथा और विशेष अतिथि कर्नल राजेश शुक्ला (पूर्व छात्र) मौजूद रहे। मैच का संचालन दीपेन्द्र गुरंग ने किया। पूर्व छात्रों में नील मखीजा (पूर्व शिक्षक), आशीष यादव (अध्यक्ष, एलुमनाई एसोसिएशन), रवि सेठ (उपाध्यक्ष), मनप...