लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच विश्वांक राजपूत की घातक गेंदबाजी की बदौलत एसएमआर क्रिकेट क्लब ने जीत के साथ डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। योगानंद क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में एसएमआर क्रिकेट क्लब ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 152 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएमआर क्लब ने 40 ओवर में सात विकेट खोकर 256 रन बनाये। मुंसार 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सत्यम यादव ने 40 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की सहायता से 48 रन बनाये। ध्रुव अकादमी की ओर से अनुराग ने दो विकेट चटकाये। जवाब में ध्रुव अकादमी की टीम 21.1 ओवर में 104 रन कर सिमट गई। मयूर गौढ़ ने 31 रन बनाये। विश्वांक राजपूत ने 7.1 ओवर में दो मेडल 28 रन देकर पांच व...