लखनऊ, जून 5 -- चौक स्टेडियम में आयोजित की गई क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी में चौक किंग्स की टीम विजेता बनी। समापन समारोह में विजेता टीम को राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच चौक कैपिटल और चौक किंग्स के बीच खेला गया। चौक कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी की और सभी विकेट खोकर 82 रन बनाये। रुद्रांस ने 35 रनों की पारी खेली। चौक किंग्स की ओर से आकाश ने चार, प्रिया और अरहान ने तीन-तीन विकेट लिये। जवाब में चौक किंग्स ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत दर्ज की। लक्ष्य ने 22 और ऋषभ ने 11 रन बनाये। चौक कैपिटल से रुद्रांस ने दो और उदय सोती तीन विकेट हासिल किये। उदय सोती प्लेयर आफ दी सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज लक्ष्य, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर विराट और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाद प्रिया वर्मा रही।...