लखनऊ, मई 18 -- - उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने सेवाओं को दिया विराम लखनऊ संवाददाता। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपनी व्यस्तताओं के कारण पद से विराम लेने का निर्णय लिया है। यह निर्णय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को हुई उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। पिछले 42 सालों से हैंडबॉल के विकास और विस्तार के लिए समर्पित रहे। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव के पद के लिए वाराणसी के अमित पाण्डेय के नाम का प्रस्ताव संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह ने किया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। वाराणसी जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अमित पाण्डेय अभी तक प्रदेश एसोसिएशन में आयोजन सचिव के पद पर कार्...