लखनऊ, अगस्त 17 -- वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के मुकाबले चार से 16 दिसंबर के बीच चीन के शांग्लुओ में खेले जाएंगे। इसमें लखनऊ समेत प्रदेश के विद्यार्थी पहली बार विदेशी जमीं पर अपने हुनर का जौहर दिखाएंगे। प्रदेश से खिलाड़ियों का केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 18 अगस्त को बालक वर्ग एवं 19 अगस्त को बालिका वर्ग के ट्रायल के बाद चयन सुनिश्चित होंगे। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार जेडी डॉ. प्रदीप कुमार के निर्देश पर राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में मण्डल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें लखनऊ मंडल से पांच सर्वश्रेष्ठ बालक व तीन सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी चुने गए। ये खिलाड़ी सोमवार व मंगलवार केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले चयन ट्रायल का हिस्सा होंगे। इनमें बालक वर्ग में- ...