लखनऊ, जुलाई 6 -- यूपी स्टेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कैडेट बालक (अंडर-13) एकल के फाइनल में लखनऊ के शौर्य गोयल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष वरीय लखनऊ के लक्ष्य कुमार को रोमांचक मुकाबले में 11-7, 11-13, 11-8, 11-8 से हरा कर न केवल बड़ा उलटफेर किया, बल्कि चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी ने महिला एकल और यूथ बालिका एकल में जीत दर्ज कर दोहरे स्वर्ण पर कब्जा किया। पुरुष एकल फाइनल में गाजियाबाद के सार्थक मिश्रा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव को 9-11, 11-7, 11-8, 11-9 से हराकर उलटफेर किया और खिताबी जीत दर्ज की। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में खेली जा रही प्रतियोगिता के आखिरी दिन रविवार को गाजियाबाद की अवनी ने धमक दिखाई। उन्होंने पहले महिला एकल फाइनल में गाजियाबाद की आरती चौधरी को आसान मुकाबले में 1...