लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, संवाददात। शहर के अरविंद कुशवाहा और मनन कपूर ने एफ्रो एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया। जापान में आयोजित चैंपियनशिप में अरविंद ने मास्टर श्रेणी के 74 किग्रा भारवर्ग और मनन ने सीनियर वर्ग के 66 किग्रा में यह सफलता हासिल की। प्रतियोगिता में गाजियाबाद की स्वीटी शर्मा ने मास्टर श्रेणी के 76 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक हासिल किया। यूपी पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनुज तिवारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में यूपी के खाते में तीन पदक आना बड़ी उपलब्धि है। उनके इस प्रदर्शन से प्रदेश के अन्य पावरलिफ्टर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...