लखनऊ, दिसम्बर 12 -- आगामी 54वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए लखनऊ के अंकित को उत्तर प्रदेश की पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है। उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल विभाग की देखरेख में आयोजित किये गये हैंडबाल कैंप के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख कर टीम चुनी गई। टीम में लखनऊ के अंकित के साथ शुभम सिंह, अभिनाश और रोहन को जगह मिली है। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने चयनित की गई टीम की घोषणा की। उन्होंने आगे बताया कि 54वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप 15 से 20 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के चिनसुरा (हुगली) में आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश की टीम शनिवार को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी। टीम दमदार खिलाड़ियों से लैस है। टीम के क...