लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ की उभरती हुई हैंडबॉल खिलाड़ी शिवानी भारती और सौम्या श्रीवास्तव का चयन भारतीय जूनियर महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए कर लिया गया है। भारतीय टीम के संभावितों का प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), गांधी नगर, गुजरात में लगाया गया है। इस शिविर के माध्यम से चयनित टीम 20 से 29 अगस्त तक ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में होने वाली 18वीं एशियन जूनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। शिवानी व सौम्या वर्तमान में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कोच मो.तौहीद की निगरानी में नियमित अभ्यास कर रही है। दोनों खिलाड़ियों के भारतीय टीम में चयन पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष अलका दास, कोषाध्य...