लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरही की छात्राओं ने चंदौली में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। लखनऊ की टीम सुब्रतो कप का उपविजेता बना। नरही स्कूल की बालिकाओं के दमदार प्रदर्शन से लखनऊ मंडल की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल में गोरखपुर मंडल ने लखनऊ पर 3 गोल दागे। जवाब में लखनऊ मंडल की बालिकाएं एक भी गोल नहीं कर सकी और मुक़ाबला हार गईं। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डीडीआर रेखा दिवाकर, डीआईओएस राकेश कुमार और विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने टीम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...