लखनऊ, मार्च 2 -- गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित हुई यूपी स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में युवा एथलीटों ने दमदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की देखरेख में हुई इस प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप में वाराणसी की टीम तीन स्वर्ण, चार रजत व चार कांस्य पदक के साथ ओवरऑल विजेता रही। सहारनपुर व सोनभद्र दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक के साथ संयुक्त उपविजेता रही। चैंपियनशिप में लखनऊ की अशिता ने बालिका लंबी कूद में और कोमल यादव ने बालिका 400 मी. में स्वर्णिम सफलता हासिल की। वहीं यूपीएए की राशि सिंह ने दोहरे स्वर्ण जीते। दूसरी ओर हेप्टाथलान में सभी सात स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बालकों में इटावा के वरुण राजपूत और बालिकाओं में सीतापुर...