लखनऊ, जुलाई 8 -- नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में सीएएल एमराल्ड और सीएएल इंडिगो ने जीत दर्ज की। सीएएल एमराल्ड ने सीएएल रस्ट को 35 रन और सीएएल इंडिगो ने सीएएल क्रीम को दो विकेट से हरा दिया। यश साहनी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमराल्ड ने 25 ओवर में नौ विकेट खोकर 100 रन बनाये। रुद्र यादव ने सात चौके और एक छक्के की सहायता से 39 गेंदों में 46 रन बनाये। रस्ट की ओर से शशांक अवस्थी ने तीन विकेट चटकाये। जवाब में रस्ट की टीम 15.3 ओवर में 65 रनों के योग पर सिमट गई। शशांक (10 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। सीएएल एमराल्ड की ओर से पीयूष कुमार यादव ने तीन विकेट चटकाये। योगानंद मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए...