लखनऊ, जुलाई 1 -- शहर में कराटे खिलाड़ियों का मेला इस महीने लगेगा। देश भर के कराटे खिलाड़ी यहां पर जीत के लिए जोर आजमाइश करेंगे। राजधानी के चौक स्टेडियम में अखिल भारतीय ओपन कराटे टूर्नामेंट 19 और 20 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। आयोजकों के अनुसार अब तक सात से आठ टीमों ने एंट्री भेज दी है। उम्मीद है कि इस खेल में 350 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेगी। उत्तर प्रदेश जसपाल कराटे के महासचिव जसपाल सिंह के अनुसार खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मुकाबले खेलने को इस ओपन अखिल भारतीय कराटे की शुरुआत की गई। इसमें देश भर की दिग्गज टीमें हिस्सा लेती हैं। राजस्थान, पंजाब, गोवा, झारखंड, बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, उड़ीसा और मेजबान उत्तर प्रदेश सहित टीमों की एंट्री मिल चुकी है। प्रतियोगिता में सौ से अधिक पदक दांव पर होंगे। इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग में सब ...