लखनऊ, जून 17 -- यूपी लीग के लिए शहर में आज होगा आक्शन लखनऊ, संवाददाता। यूपी के क्रिकेट खिलाड़ियों पर धनवर्षा आज होगी। यूपी टी-20 लीग के लिए खिलाड़ियों का आक्शन बुधवार को शहर के एक होटल में होगा। प्रदेश भर के 170 खिलाड़ियों में 45 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों के लिए चुना जायेगा। लीग में प्रतिभाग करने वाली सभी फ्रेंचाइजी टीम को बेहतर बनाने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार बल्लेबाज, गेंदबाज, हरफनमौला और विकेटकीपर के लिए बोली लगाएंगे। इस बार लीग के मुकाबले 23 अगस्त से लेकर 16 सितंबर लखनऊ और कानपुर में होना प्रस्तावित है। पिछले वर्ष हुई मेगा नीलामी में 171 खिलाड़ियों में 91 को विभिन्न फ्रेंचाइजी ने खरीदा। तीसरे सीजन के लिए छह फ्रेंचाइजियों ने 63 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में गोरखपुर लॉयंस, लखनऊ फॉल्कंस, मेरठ मेवरिक्स ने सर...