लखनऊ, मई 16 -- गोमती नगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की प्रशिक्षु खिलाड़ी सोनाली सिंह ने योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता और प्रदेश का नाम रोशन किया। यूपी बैडमिंटन अकादमी की स्टार खिलाड़ी सोनाली ने टूर्नामेंट के महिला युगल में यह कामयाबी हासिल की। यह टूर्नामेंट आठ से 15 मई तक हैदराबाद में आयोजित किया गया था। महिला युगल के फाइनल में अमृता प्रतमेश के साथ सोनाली सिंह ने विरोधी जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी। फाइनल में सोनाली सिंह और अमृता प्रतमेश का मुकाबला मजबूत जोड़ी दिया भीमैया और बरुणी परश्वा से हुआ। इस मुकाबले में सोनाली सिंह और अमृता प्रतमेश ने 12-21, 22-20, 12-21 के स्कोर से जीत दर्ज की। हैदराबाद में सोनाली और अमृता की जीत बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के ...