लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को कई राज्यों के धुरंधरों ने अपने वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। उत्तर प्रदेश की श्रियांशी अस्थाना, बिनीत कुमार यादव व सुमित कुमार भारती ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर अंतिम 16 में स्थान सुरक्षित किया। इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन और पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी की देखरेख इस चैंपियनशिप का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई बहुउद्देश्यीय हॉल में किया जा रहा है। आज मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के अध्यक्...