लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय की देखरेख में आयोजित किये जा रहे जिला स्तरीय खेल कूद में शनिवार को फुटबॉल के मुकाबले खेले गए। चौक स्टेडियम पर खेले गए फुटबॉल के फाइनल में चौक स्पोर्ट्स स्टेडियम ने जूनियर यंग फुटबॉल क्लब को 2-0 से हरा कर खिताबी जीत दर्ज की। विजेता टीम की ओर से राज ने पहले हाफ के 15वें और 18वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई जो कि मैच के अंत तक बनी रही। विजेता टीम को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, पार्षद अनुराग मिश्रा ने पुरस्कृत किया। रविवार को सुबह चौक बंधे पर जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। साथ ही इस जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...