लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं स्वदेशी खेलों के निर्णायकों की योग हार्टफुलनेस मेडिटेशन वर्कशाप कृष्णा नगर स्थित विजय नगर कालोनी में आयोजित की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अजयदीप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। योग हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट (राम चन्द्र मिशन) के मुख्य पदाधिकारी सेवानिवृत्त पीसीएस यज्ञवीर सिंह चैहान, सेवानिवृत्त डीजीपी गोवा डॉ. आदित्य आर्या कार्यक्रम में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का संयोजन एके सक्सेना ने किया। अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल एके सक्सेना ने बताया कि तीन दिवसीय योगा हार्टफुलनेस प्रशिक्षण के बाद विभिन्न खेल के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये। गदा जोड़ी में अजय दीप सिंह, कैरम में अनिल अस्थाना, मि...