लखनऊ, जून 15 -- लघु उघोग भारतीय अवध संभाग उप्र, शिवी शिल्प ग्राम और मिशन मोदी अगेन पीएम के संयुक्त देखरेख में रविवार को पिता दिवस (फादर्स डे) सहकारिता भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजिका पुनीता भटनागर ने बताया कि संस्था ने आज प्रथम सम्मान से 101 माता, पिता को उनके बेटों और बेटियों से सम्मानित कराया। द्वितीय सम्मान बच्चों ने अपनी माताओं को दिया, जिन्होंने माता के साथ पिता की भूमिका निभाई। यह सम्मान उन समाजसेवी महिलाओं का जो घर परिवार संभाले के साथ प्रति दिन अपने सोसाइटी, संस्था, एनजीओ के माध्यम से निरंतर समाज के हित में कार्य कर रहीं हैं। आज के कार्यक्रम मुख्य अतिथि मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका ने कहा कि आज पिता दिवस मनाना पारिवारिक प्रेम सौहार्द का प्रतीक है। आज मुख्य अतिथि व पुनीता भटनाग...