नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में देश में होने वाले विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से टीम विश्व की अपनी तैयारियां पुख्ता करेगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 14 सितंबर, 17 और 20 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद 29 सितंबर से 26 अक्तूबर तक विश्व कप होगा। बीसीसीआई ने बुधवार को कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज महिला विश्व कप से पहले टीम की तैयारी में अहम भूमिका निभाएगी। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष ए टीम आएगी भारत सितंबर-अक्तूबर में ही ऑस्ट्रेलिया की पुरुष 'ए' टीम भी भारत दौरे पर आएगी। यहां दो चार दिवसीय मैच खेलने के अलावा तीन वनडे भी खेलेगी। दौरे की शुरुआत लखनऊ में 16-19 सितंबर तक चार दिवसीय मैच के साथ होगी। दूसरा मैच भी इसी स्थल प...