लखनऊ, नवम्बर 29 -- गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में महंत दिग्विजय राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबॉल प्रतियोगिता छह से आठ दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा के अनुसार इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 75 हजार, रनर अप को 50 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 30 हजार रुपये की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में लखनऊ टीम प्रतिभाग करेगी। टीम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। लखनऊ टीम में शामिल होने को इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड और एंट्री फार्म के साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। खास बात यह है कि प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी किसी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या किसी शिक्षण संस्थान का छात्र होने चाहिये। साथ ही...