लखनऊ, जून 18 -- मैन ऑफ द मैच पीयूष यादव के प्रदर्शन के दम पर आरकेबी क्रिकेट क्लब ने डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एसएमआर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। सार वन मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएमआर क्लब ने 29.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। अब्दुल रज्जाक ने नौ चौके, एक छक्के की सहायता से 32 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। आरकेबी के तौसीबी, रीतेश, पीयूष यादव, आयुष सिंह और प्रिंस अवस्थी ने दो-दो विकेट चटकाये। जवाब में आरकेबी क्लब ने 30 ओवर में पांच विकेट खोकर 144 रन बनाकर जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट हासिल किया। आश्चर्य शुक्ला ने 49, पीयूष यादव ने 18 और शुभम ने 46 रनों की पारी खेली। एसएमआर की ओर से अब्दुल रज्जाक ने दो विकेट चटकाये। प्रणव ने जड...