लखनऊ, मार्च 5 -- लखनऊ, संवाददाता। नोएडा के देवांश भटनागर ने उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए औसत 190.5 स्कोर के साथ पहले राउंड के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) की देखरेख में फंटुरा बॉलिंग सेंटर में पहले दिन खिलाड़ियों ने कौशल, सटीकता और बेहतर रणनीति के साथ स्ट्राइक किया। प्रत्येक खिलाड़ी ने छह गेम में हिस्सा लिया और उनके द्वारा अर्जित कुल पिनफॉल के आधार पर फैसला हुआ। इसमें नोएडा के देवांश भटनागर ने उम्दा खेल दिखाया और लेन में सर्वाधिक 1143 पिनफॉल के चलते औसत 190.5 स्कोर के साथ अव्वल रहे। वह इसी के साथ एकल गेम में 223 के उच्चतम स्कोर के साथ लीडरबोर्ड पर सबसे आगे रहे। उनसे 95 पिनफॉल से पिछड़े लखनऊ के सुमित वैश्य ने 1048 पिनफॉल के साथ 174.66 का औसत स...