लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ, संवाददाता। भुवनेश्वर में 22 से 26 जून तक होने वाली 78वीं सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली यूपी स्विमिंग टीम की घोषणा शनिवार को हुई। यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव शिवम कपूर के अनुसार इस बार टीम दमदार प्रदर्शन करने को तैयार है। टीम में गौतम शाह (बरेली), वेदांत चंद्रा, उत्सा गंगवार, शल्य, शल्य भाविका चौधरी (जीबी नगरा), अभिषेक कनौजिया (गोरखपुर), अंशुल कुमार निषाद, पुनीत यादव (अमेठी), अनुराग आर सिंह (वाराणसी), ईशान रस्तोगी (कन्नौज), प्रदीक्षा निषाद (कुशीनगर),दीपक यादव (गाजियाबाद), धनान्या कोडकानी (अम्बेडकर नगर), जिया यादव (झांसी) और निधि यादव (गाजियाबाद) शामिल है। शिवम कपूर ने बताया कि अनुराग सिंह और जिया यादव से पदक जीतने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...