लखनऊ, जून 28 -- केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार को शुरू हुई 39वीं सब जूनियर और 54वीं जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप के पहले दिन तैराकों सात नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। बालक वर्ग में चार तो बालिका वर्ग में तीन तैराकों ने दमदार प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में गाजियाबाद की श्रीजा सिंह ने दो स्पर्धाओं में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए दोहरे स्वर्ण जीते। बालक वर्ग में ग्रुप वन में 100 मीटर बैक स्ट्रोक में गौतमबुद्ध नगर के वेदांत चंद्रा ने 1.02, ग्रुप थ्री में 100 मीटर बैक स्ट्रोक में अमेठी के राज यादव ने 1.17, ग्रुप थ्री में 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में नितेश निषाद ने 1.23 और 200 मीटर फ्री स्टाइल में अंश प्रताप सिंह ने 2.25 का समय निकाल कर नया रिकार्ड बनाया और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। बालिका वर्ग में ...