लखनऊ, मार्च 8 -- महिला प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यूपी वॉरियर्ज का मैच नहीं था, ऐसे में यहां पर दर्शकों की कमी नजर आई। लेकिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला खिलाड़ियों को उत्साहित करने वालों की कमी नजर नहीं आई। इकाना स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच बेहद अहम और रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आकर्षण का केंद्र रही दिल्ली की मेग लानिंग। सलामी बल्लेबाज मेग लानिंग ने इकाना स्टेडियम पर आतिशी पारी खेली और आकर्षण का केंद्र रही। एक के बाद एक ताबड़तोड़ चौके लगा कर उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मात्र 57 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का जड़ कर उन्होंने 92 रनों की आतिशी पारी खेली। अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करने वाली मेग लानिंग को स्थानीय लोगों ने भरपूर सपोर्ट किया। दिल्ली की शेफाली वर्मा ने यह...