लखनऊ, अप्रैल 19 -- महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी के शहीद चंद्रशेखर आजाद क्रीड़ा संकुल में आयोजित की जा रही 73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर के तीसरे दिन शनिवार को लखनऊ जोन ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक पर कब्जा किया। साथ ही लखनऊ जोन ने 4 गुणे 100 मीटर रिले में पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। पुरुष वर्ग में सचिन कुमार, अमित तिवारी, रविंद्र पासवान और मो. इरफान ने 41.90 सेकेंड में दौड़ पूरी कर न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि नया कीर्तिमान भी स्थापित किया। मेरठ जोन को दूसरा और वाराणसी जोन को तीसरा स्थान मिला। लखनऊ जोन को आज पहला स्वर्ण 4 गुणे 100 मीटर रिले दौड़ के महिला वर्ग में मिला। महिला वर्ग में जोशिका पाल, रिंकी पाल, स्नेहलता यादव और मीनू साहू के दमदार प्रदर्शन के दम पर लखनऊ जोन ने यह कामयाबी हासिल ...